Monday, February 15, 2021

पैक्स उपचुनाव में चांदनी देवी दोबारा पैक्स अध्यक्ष बनी

 राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।


सोमवार को राजापाकर प्रखंड के बखरी बराई पंचायत में हुए पैक्स उपचुनाव में चांदनी देवी ने दोबारा  पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने एकमात्र निकटतम प्रतिद्वंदी जवाहरलाल राय को 303 मतों से पराजित कर पुनः अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है ।आज हुए चुनाव में चांदनी देवी को 533 तथा जवाहरलाल राय को मात्र 230 मत पड़े ।इस प्रकार चांदनी देवी 303 मतों से विजय घोषित की गई ।जीत की घोषणा के बाद चांदनी देवी को प्रमाण पत्र दे दिया गया है। गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र में एकमात्र बखरी बराई पंचायत में पैक्स का उपचुनाव हुआ है जिसमें चांदनी देवी एवं जवाहरलाल राय के बीच सीधा मुकाबला था। मतगणना के बाद जवाहरलाल राय को हार का मुंह देखना पड़ा। वही जीत के बाद चांदनी देवी के समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया। मतगणना के समय प्रखंड कार्यालय के बाहर तथा अंदर सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया था। थानाध्यक्ष नौशाद आलम, एसआई मिथिलेशकुमार सिंह एवं संजीत कुमार, एएसआई पप्पू कुमार सशस्त्र बल के साथ तैनात दिखे।

No comments:

Post a Comment