राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स। पूर्व मंत्री एवं राजापाकर के पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने बुधवार को बताया कि भीषण ठंड में भी ना तो सरकारी तौर पर अलाव की व्यवस्था की गई और ना ही कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की मर्यादा नहीं बची है। लोकतंत्र महज मजाक बनकर रह गया है। लोग न तो प्रदर्शन कर सकते हैं और ना ही अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था करने एवं कंबल वितरण किए जाने की मांग की है ताकि गरीबों को भीषण ठंड से निजात मिल सके।
No comments:
Post a Comment