सीतारामपुर : आत्मा प्रकाश सरस्वती जी महाराज, गुरू गोपीराम के पुत्र हरियाणा से पहूंचे पवन जी भाई एवं कोलकाता हाइकोर्ट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जे.के.ठंठनिया ने फीता काटकर सीतारामपुर स्थ्य विश्वकर्मा नगर में नव निर्मित गुरु गोपीराम अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उद्घाटन के बाद अस्पताल के निदेशक संतोष भाई जी ने बताया कि इस इलाके में बड़ा अस्पताल का निर्माण किया गया।ताकि इस अस्पताल में कैंसर सहित विभिन्न रोगों का इलाज किया जा सके।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को बंगलोर एवं चेन्नई भेजा जाता है। अब बंगलोर एवं चेन्नई के चिकित्सक के नेतृत्व में इस अस्पताल में इलाज की जायेगी। इस इलाके के लोगों को कम से कम लागत में बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी। अस्पताल के सीईओ जे.के. शाह ने बताया कि नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर अस्पताल में इलाज किया जायेगा। विशेष रूप से सामान्य एवं गरीब लोगों के लिये भी बेहतर चिकित्सा करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ0 पुनीत सुरेठा, डॉ0 स्वाति, नरेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विष्णु ख़्वाला सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment