Saturday, February 20, 2021

दिव्यांगजनो को दी गयी ट्राई साईकिल


सोनपुर(सारण).ब्युरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स।

सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन  सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 7 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल का वितरण बीडीओ बलदेव चौधरी ने  शुक्रवार को किया । इस बात की जानकारी देते हुए बीडीओ बलदेव चौधरी ने बताया कि सबलपुर मध्यबर्ती पंचायत  के राज कुमार पिता खिलाड़ी सिंह, गणेश कुमार पिता राम इकबाल महतो वही शमशाद आलम पिता सफ़र उद्दीन मियां नयागांव पंचायत ,अंजली कुमारी पिता साहेब राय सैदपुर , उपेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय लक्ष्मी महतो,अशोक कुमार पिता रमाशंकर सिंह  अरुण कुमार पिता कैलाश सिंह सबलपुर 28 को कुल 7 दिव्यांगजनो को ट्राई साईकिल दी गयी । इस मौके पर उपस्थित रहे लक्ष्मी देवी जयप्रकाश कुमार के साथ अन्य प्रखंड के कर्मी मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment