राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
सबसे खुशनुमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन जिसमें हर ओर रूमानियत छाई होती है ।इस महीने में कई बड़े त्यौहार आते हैं जिनमें से एक बसंत पंचमी है जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। आज मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना उल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया ।पूजा को लेकर चारों ओर भक्ति का वातावरण बना रहा। प्रखंड मुख्यालय में सैकड़ों स्थान पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कर माता की प्रतिमा स्थापित कर आराधना की गई ।प्रखंड मुख्यालय के निजी शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन एवं न्यूटन क्लासेस समेत दुर्गा स्थान, काली मंदिर परिसर ,चित्रगुप्त नगर आदि में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई।
No comments:
Post a Comment