मुजफ्फरपुर(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।मारवाड़ी युवा मंच के संस्कृति शाखा द्वारा बुधवार को आयोजित कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों के साथ साथ दर्जनों लोगों ने करीब डेढ़ सौ से अधिक शपथ पत्र भरकर यह संकल्प लिया कि अपने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक अच्छे समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए समाज में कन्याओं के महत्व को स्वीकार करते हुए भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे अपने आसपास समाज को जागरूक कर यह बताना होगा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है अच्छे समाज का निर्माण तभी होगा जब परस्पर पुरुष और महिलाएं होंगी । वही पूछे जाने पर मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी संगीता गोयनका ने कही की आज हमारे समाज में खासकर जो अच्छे पढ़े लिखे लोग है वो भी इस जघन्य अपराधों में सबसे आगे है भ्रूण हत्या कराते है । जब तक हम सभी महिलाओं में खासकर जागरूकता नही आएगी हम महिलाएं जब तक आगे नही आएंगे तब तक समाज की इस जघन्य कुरीति को दूर नही किया जा सकता । आज समाज के जिस महिला भ्रूण की हत्या करावा देते है वो जड़ा सोचे कि किस क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम है । इसलिए एक अच्छे समाज और देश के निर्माण में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए । इस दौरान मंच के अध्यक्ष प्रीति पोद्दार, सचिव प्रियंका तुलस्यान सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद ।
No comments:
Post a Comment