Thursday, February 18, 2021
मुजफ्फरपुर में किसान संगठनों ने ट्रेन रोकी, जमकर किया प्रदर्शन
मुज़फ़्फ़रपुर(वरीय संवाददाता मनोज कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने गुरुवार को पूरे देश भर में रेल चक्का जाम किया इसी के तहत मुजफ्फरपुर में आंदोलनकारियों ने जंक्शन पर प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस को रोका और ट्रेन के इंजन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की करीब एक घंटे तक ट्रेन को रोककर वामदलों और किसान संगठनों ने प्रदर्शन किया वही जीआरपी और आरपीएफ में मौके पर पहुंचकर काफी समझाने और बुझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर के बाद किसान संगठन माने और ट्रैक को खाली कराया गया । सैकड़ों की संख्या में किसान संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि यह सरकार निकम्मी है आज देश का किसान सड़कों पर है और सरकार सुनने का नाम नहीं ले रही है अगर यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment