Monday, February 15, 2021

बेरी की बेतवा नदी के बीच जलधारा में भारी भरकम मशीनों से अवैध खनन जारी प्रशासन मौन

कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति


हमीरपुर ।  कुरारा थाना क्षेत्र के जलधारा में रोड बनाकर बेतवा नदी में आधा दर्जन भारी भरकम मशीनों से मानक विपरीत हो रहा अवैध खनन माफियाओं  ने पानी के अंदर से लाल सोना निकालने में जुटे प्रशासन मौन बुंदेलखंड के चर्चा में बने रहने वाले हमीरपुर में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पर मौरंग माफिया माननीय न्यायालय की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। खदानों में भारी भरकम प्रतिबंधित मशीनों  से अवैध खनन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन को ताक में रख कर दिन रात मानक विपरीत हो रहा है। खदानों में एनजीटी के निर्देशों का कही पालन होते नहीं दिख रहा है। 
कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी खदान संख्या- 10/33,10/29,पर भारी भरकम मशीनों द्वारा जलधारा में खनन का कारोबार जारी है। लेकिन जनपद में बैठे जिम्मेदार प्रशासनिक और खनन अधिकारियों की मिली भगत से जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। यही नही बालू खनन संचालक द्वारा बेतवा नदी की बीच जलधारा में भारी भरकम मशीन से खनन किया जा रहा है। साथ ही जमकर ओवरलोड परिवहन किया जा रहा जिसके चलते राजस्व का भारी मात्रा में हनन हो रहा है लेकिन जिला प्रशासन अंजान बना बैठा है। बेतवा नदी की बीच जलधारा में रोड बनाकर भारी भरकम मशीनो से खनन कर रहे हैं। जिसके बदले में खनन माफिया अपनी जेबो के साथ अधिकारियों की भी जेबें भर रहे हैं ताकि उनके अवैध खनन पर रोक न लग सके। खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसता है। उक्त प्रकरण जानकारी लेना चाहा तो खनिज अधिकारी  का फोन नहीं उठा बेल बजती रही।

No comments:

Post a Comment