बराकर : कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर एवं सांकतोड़िया फाड़ी पुलिस ने रविवार को फाड़ी क्षेत्र में आसन्न विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु रूट मार्च किया। उस दौरान लोगों से बातचीत कर अंचल अंतर्गत होने वाले चुनाव के बारे में जानकारियां भी एकत्रित की।
जानकारी के अनुसार राज्य विधानसभा चुनाव के पहले अपनी स्फूर्ति और चौकसी दिखाने के लिए पुलिस ने रविवार को सांकतोड़िया चौकी क्षेत्र के रक्ता, हाथी नल ग्राम अंचलों में सांकतोड़िया फाड़ी पुलिस प्रभारी संदीप दास, अधिकारी ललन सिंह, अधिकारी मंडल बाबु के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने रूट मार्च किया। वहीं दूसरी और बराकर फांड़ी क्षेत्र के बेगुनिया डिसेरगढ़ रोड, आरा डंगाल हाट तल्ला आदि क्षेत्रों में बराकर फांड़ी प्रभारी रवीन्द्रनाथ दलुई ने अपने अन्य कई अधिकरियों के साथ रुट मार्च किया। रुत मार्च के दौरान लोगों से उनके क्षेत्रीय बूथों में होने वाले मतदान के तौर-तरीकों की जानकारी इकट्ठे की।
यहां मतदान स्वस्थ तरीके से होता है या फिर डर भरे माहौल में इसके बारे में भी आश्वस्त हुई पुलिस। पुलिस द्वारा लोगों को विधानसभा चुनाव में बेखौफ होकर शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए आश्वस्त किया।
पुलिस के इस रूट मार्च के बारे में कुल्टी मंडल 1 भाजपा के अध्यक्ष बबलू पटेल ने कहा कि भयमुक्त वातावरण बनाए रखना पुलिस का काम है। उसे करना चाहिए। कहा कि लोग शांतिपूर्ण मतदान ही चाहते हैं। वैसे राज्य में जिसे आना है वह तो आ ही जाएगा।
भय मुक्त वातावरण में मतदान होने से मतदाता खुलकर मतदान कर पाते हैं। मतदान का प्रतिशत भी ज्यादा होता है। अब यह और बात है कि मतदाता किसे चुनेंगे।
No comments:
Post a Comment