Friday, February 5, 2021

छात्रों के द्वारा एक बहुत ही खूबसूरत साबुन एटीएम का किया गया निर्माण


 बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र ,दैनिक अयोध्या टाइम्स।

बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र में खानपुर पकड़ी पंचायत के चकबिहार गांव में एक निजी कोचिंग सेंटर पर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं डीएफआइटी के सहयोग से साबुन के बैंक पर चर्चा किया गया, तत्पश्चात कोचिंग सेंटर के बच्चों के द्वारा एक बहुत ही खूबसूरत साबुन बैंक का निर्माण किया गया, इसी बीच एक छात्र आशुतोष कुमार (पिता चंद्रकांत भास्कर) ने एक बहुत ही सुंदर साबुन एटीएम का निर्माण किया जो देखने में भी बहुत अच्छा है और बच्चों के द्वारा बनाए गए इस नए तरकीब को बहुत लोगों ने सराहा । इस मौके पर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत में एचवीसीसी ऑफिसर मोहम्मद इकबाल ने कोचिंग सेंटर पर बच्चों को साबुन के महत्व साबुन बैंक का महत्व और कोविड-19 कोरोना वायर्स बीमारी से बचाव के लिए, साफ सफाई पर ट्रिगर किया, इस मौके पर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment