Monday, February 15, 2021

ग्रामीण चिकित्सक व स्वास्थय परामर्शी घर घर खोजेंगे कालाजार रोगी


                                    राजापाकर(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिकअयोध्या टाइम्स।

 राजापाकर के सीएचसी परिसर में सोमवार को ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के बैनर तले ग्रामीण चिकित्सक व आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी  स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार की अध्यक्षता की व  ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास परिषद के सचिव सह निदेशक सुरेंद्र कुमार ने संचालन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण चिकित्सक व आशा कार्यकर्ताओं को केयर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सोमनाथ ओझा व राजापाकर के प्रखंड काॅरडिनेटर सौरभ कुमार द्वारा विस्तार से कालाजार रोगियों की खोज करने के साथ-साथ टीबी के निदान पुरूषों की नशबंदी के प्रति जागरूक करने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।वहीं स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार ने टीबी रोग कालाजार पुरूष नशबंदी कन्या उत्थान योजना के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में योजना देनेवालों में जिला संयोजक कुणाल कौशल टीबी सहायक धर्मेंद्र कुमार सहित नरेश शर्मा सुषमा अशोक पासवान ममता देवी सारिका देवी अमित वर्मा अनिल कुमार माला कुमारी आदि शामिल हैं । वहीं प्रशिक्षुओं में जनार्दन कुमार संजय कुमार जयप्रकाश नारायण सहित दर्जनों शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment