हर्रैया बस्ती ,बस्ती जिले के तहसील हर्रैया के अंतर्गत आने वाले हर्रैया ब्लॉक में कोटेदारों के दबंगई के अलग ही कारनामें हैं। कोटेदारों की दबंगई इतनी चरम पर है कि जिसको मर्जी होगी उसका राशन दूंगा जिसको मर्जी होगी उसको राशन नहीं दूंगा,जहां पर ग्राम सभा केशवपुर में कोटेदार रवि प्रकाश पाण्डेय द्वारा पात्र लोगों की राशन कार्ड काटकर अपात्र लोगों को राशन दिया जाता है। जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हर्रैया एवं अन्य अधिकारियों के पास शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं और अपात्र को राशन दिया जाता है पात्र लोगों को राशन नहीं दिया जाता बल्कि राशन कार्ड ही कटवा दिया जाता है।
जिसकी सीएम हेल्पलाइन 1076 व उपजिलाधिकारी को शिकायत करने के बावजूद भी राशन नहीं मिला बल्कि शिकायत कर्ताओ के राशन कार्ड ही काट दिए गए इससे साफ जाहिर होता है कि या तो जिले के अधिकारी मोटी रकम लेते हैं या कोटेदारों के ऊंचे रसूक के चलते कारवाई करने से डरते हैं जिसके चलते कोटेदार मनमानी तरीके से गरीब जनता का पूरा राशन ही खा जाते हैं।
No comments:
Post a Comment