Wednesday, February 24, 2021

सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन मात्र एक छात्रा हुई सम्मलित


सारण(ब्यूरो चीफ संजीत कुमार) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सोनपुर में शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हो गई ।इस दौरान बुधवार को परीक्षा के अंतिम दिन गोंगल सिंह उच्च विद्यालय नयागांव के छात्रा एडभान्स मैथ पेपर के परीक्षा में एसपीएस सेमिनरी सोनपुर के परीक्षा केंद्र में मात्र एक छात्रा परीक्षार्थी रेखा कुमारी शामिल हुई । इस परीक्षार्थी के लिए भी सेंटर भी प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया गया था । इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सोनपुर के शिव प्रसनन्न सिंह सेमिनरी के परीक्षा केंद्र पर बुधवार को अंतिम दिन मात्र एक छात्रा एडभान्स मैथ पेपर की परीक्षा दी। वहीं स्थानीय प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। परीक्षा के समय केंद्र पर दो महिला तथा दो पुरुष सब इंस्पेक्टर पांच पुलिसकर्मी एक मजिस्ट्रेट तथा एक वीक्षक को तैनात किया गया था। एसडीओ ने बताया कि प्रथम पाली में सोनपुर में 14 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 3 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया ।

No comments:

Post a Comment