राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों में बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से मां की जयकार के साथ संपन्न हुआ। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी सभी सरस्वती पूजा संचालकों को 17 फरवरी तक मूर्ति विसर्जन करने के आवश्यक निर्देश दिए गए थे ।जिसका पालन करते हुए अधिकतर पूजा समिति द्वारा देर शाम तक माता सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन अपने घरों के आसपास नदी तालाबो में कर दी गई । अश्लील गाने डीजे बाजे नहीं बजे। राजापाकर के चित्रगुप्तनगर पूजा समिति ,भुनेश्वर चौक स्थित न्यूटन क्लासेज के साथ-साथ राजापाकर बाजार स्थित ज्ञान निकेतन , दुर्गा मंदिर परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बिना गाजे-बाजे के साथ किया।
चित्रगुप्तनगर पूजा समिति के सदस्यों में आशीष ऑनिश प्रकाश आकाश विकी गोलू टुल्लू ,करण ,सत्यम ,विशाल आदि ने विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment