(दैनिक अयोध्या टाइम्स)
*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)
महेवा,इटावा।
स्थानीय ब्लॉक सभागार महेवा में आत्मा योजनाके अन्तर्गत ब्लॉक क्षेत्र के करीब आधा दर्जन समूहों का सुड्डरीकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें कृषि विभाग से आये विशेषज्ञों ने समूहों को आधुनिक जानकारी दी ।
ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण खण्ड विकास अधिकारी महेवा सतीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में व सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश चौबे के सयोंजन में गुरुवार को प्रारम्भ हुआ तथा शुक्रवार को दोपहर को समापन हुआ ।
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ के रूप में आये मानव सेवा संस्थान के डॉ पी एन त्रिपाठी ने मौजूद समूह सदस्यों को समूह सदस्यों के संचालन ,अभिलेखों के रखरखाव ,फार्म मशीनरी समूहों आदि के बारे में विस्तार से बताया ।वहीँ प्रशिक्षण दाता प्रो 0 हरिशंकर दीक्षित सेवानिर्वित शोध संस्थान द्वारा समूहों की महत्ता आदि के बारे में व चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बी टी एम सत्यपाल सिंह ने किया ।इस अवसर पर सुधीर शुक्ला ,बृजेंद्र कुमार प्रभारी राजकीय बीज भंडार ,शिवकुमार आदि ने सहयोग किया वहीँ प्रशिक्षण में किसान बलराम सिंह निवाड़ीखुर्द , अर्जुन सिंह उरेंग ,समीर दुबे राहतपुर ,ममता देवी रमपुरा ,सपना बस्ती महेवा सहित 60 किसान मौजूद रहे व कुल 6 समूहों में नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह तुर्कपुर ,रोशनी स्वयं सहायता समूह महेवा ,बाला जी बीज उत्पादन महेवा सहित कई समूह मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment