स्योहारा दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता इरफान मलिक //व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का नगर मैं पहुंचने पर व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा व सभी व्यापारियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ।
मंगलवार को देर शाम व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा का नगर आगमन पर नगर के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि व्यापार मंडल के 3 वर्ष में चुनाव होते हैं अब चुनाव नजदीक आ गया है इसी को लेकर प्रदेश भर में दौरा किया जा रहा है ।ओर कोरोना महामारी के चलते प्रदेश भर के व्यापारियों का एक दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा था सभी व्यापारी सावधानी बरत रहे थे । प्रदेश अध्यक्ष का नगर पहुंचने पर व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा ने स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है और प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति आगे भी इसी तरह संगठन को आगे और मजबूती से बढ़ाया जाएगा ताकि हमारे सभी व्यापारी संगठन के साथ जुड़कर रहें।इस मौके पर अनिरुद्ध वर्मा,वीर सिंह राणा , डॉक्टर यादराम सिंह ,प्रवीण शर्मा ,किशन अरोड़ा, आशु रस्तोगी, अनुरोध वर्मा अक्षय वर्मा अमित अग्रवाल डॉक्टर सौरभ वर्मा, रामदास, शोभित वर्मा ,,वीर सिंह चौहान ,कुलदीप सिंह सिसोदिया ,आलोक वर्मा ,विनोद रस्तोगी ,आदि मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment