महुआ(वैशाली)संवाद सूत्र,दैनिक अयोध्या टाइम्स।
महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग में हकिमपुर ग्राम शेखन साह के खेत के समीप सड़क के किनारे निर्मम हत्या कर शव को फेका. मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सुधाकर सिंह बताया जा रहा है. मृतक बंगलौर से ससुराल महुआ के चैनपुर गांव लौट रहा था. मृतक का घर भगवानपुर थाना के प्रतापटांड गांव निवासी बताया गया है। घटना स्थल पर महुआ कटहारा ओ.पी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी. महुआ थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।
No comments:
Post a Comment