राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
प्रखंड क्षेत्र के बखरी बराई पंचायत में आगामी 15 फरवरी को होने वाले पैक्स उप चुनाव को लिए शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री, मत पेटी वितरण किया गयाहै।. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में एकमात्र बखरी बराई पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के रिक्त पद पर पैक्स चुनाव होने जा रहे हैं। आज प्रखंड कार्यालय के सभागार में मतदान कर्मियों P1 ,P2और P3 एवं पीठासीन पदाधिकारी को मतदान सामग्री एवं राशि, बैलट बॉक्स सहित अन्य सामग्री प्रखंड नाजिर अनमोल कुमार, प्रखंड सचिव नवल पुष्कर एवं शिक्षक राजेश कुमार द्वारा वितरण किया गया। बखरी बराई पैक्स चुनाव के लिए टोटल वोट 1649 हैं ।. मतदान केंद्र बखरी बराई पैक्स भवन बनाया गया है जहां 1649 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे । थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया है कि मतदान केंद्र.पैक्स भवन पर ही 4 बुथ बनाए गए हैं।. आगामी 15 फरवरी को होने वाले पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में 2 उम्मीदवार अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चुनाव मैदान में पूर्व पैक्स अध्यक्ष चांदनी देवी एवं दूसरा प्रत्याशी जवाहरलाल राय आमने सामने है।
मतदान के बाद उसी दिन शाम को चुनाव का का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। थाना अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने को ले सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है.।
No comments:
Post a Comment