राजापाकर (वैशाली) संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स
अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन भरने के लिए जुट रही महिलाओं की भारी भीड़. इस संबंध में आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत कार्यपालक सहायक संजीत कुमार ने बताया कि आज शनिवार को बाकरपुर एवं जाफरपटी पंचायत के आवेदकों का राशन कार्ड का आवेदन जमा किया गया. कुल 59 आवेदन आज जमा किया गया. जिसमें 8 आवेदन प्रपत्र ख के साथ जमा किए गए. जिसमें जिसमें राशन कार्ड में छूटे हुए लोगों का नाम आवेदन में भर कर दिया गया. वही 51 आवेदन प्रपत्र क के तहत लाभुकों द्वारा जमा किया गया. जिसके तहत बिना राशन कार्ड वाले लोगों ने आवेदन जमा किया. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी युसुफ सिराज ने बताया कि आवेदन भरने की अभी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के लाभुक जो राशन कार्ड से वंचित है. एवं जिन का राशन कार्ड में नाम जोड़े जाना है बे निर्धारित तिथि को अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment