Thursday, February 18, 2021

परीक्षार्थियों को फूल, चॉकलेट देकर एचएम ने किया सम्मानित


 सोनपुर(ब्यूरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स, सोनपुर में चल रहे 17 फरबरी से 24 फरबरी तक  मैट्रिक परीक्षा में 6 केंद्र बनाए गए हैं जिसमे कुल 6855 महिला परीक्षार्थियों शामिल होनी थी लेकिन 81 परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में प्रथम दिन भाग नही लिया वही  पहाड़ीचक कन्या हाई स्कूल में चल रहे हैं मैट्रिक के परीक्षा में इस केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्कूल के बाहरी व भीतरी भाग में फूल मालाओं से सजाया व संवारा गया है वहीं सभी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजना सिंह ने स्वागत करते हुए गुलाब का फूल चॉकलेट ,बिस्कुट देकर स्वागत किया । इसके पहले सभी परीक्षार्थियों को हाथों को सनराइज करते हुए सभी परीक्षार्थियों को मास्क  उपलब्ध कराते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने की भी अपील की ।

No comments:

Post a Comment