साबुन दान आयु दान
बिदुपुर (वैशाली) संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स
बिदुपुर प्रखण्ड क्षेत्र के खानपुर पकड़ी पंचायत के चकबिहार गांव में फंडामेंटल कोचिंग सेंटर पर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं डीएफआइटी के तहत साबुन बैंक तथा साबुन ATM का उद्घाटन कोचिंग के डायरेक्टर के द्वारा फीता काट कर किया गया,इस दौरान कोचिंग के सभी बच्चों ने तरह तरह के साबुन कोई लाइफ बॉय, तो कोई डेटॉल तों,कोई डव साबुन का दान साबुन बैंक व साबुन ATM मे किया, इस मौके पर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत में एचवीसीसी ऑफिसर मोहम्मद इकबाल ने कोचिंग सेंटर पर बच्चों को साबुन दान के बारे मे बताते हुए कहा कि पहले हमलोग रक्त दान सुनते थे अंग दान सुनते थे आज साबुन दान की जरूरत आ पड़ी है क्योकि साबुन दान आयु दान से कम नहीं है क्यूंकि नियमित साबुन से हाथ धुलाई करने से हमारा स्वस्थ स्तिथि बेहतर होगी और स्वास्थ स्तिथि बेहतर होगी तो आयु वृद्धि तय है, साबुन बैंक का महत्व और कोविड-19 कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के लिए साफ सफाई पर ट्रिगर किया गया, इस मौके पर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment