मुज़फ़्फ़रपुर,(व.सं.)दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार द्वारा निर्देशित भूमि विवाद सहित कई मुद्दों को सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर अंचलाधिकारी और स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा हर संभव निपटारा करने के आलोक में बुधवार को मुजफ्फरपुर पश्चिमी एसडीओ डॉक्टर अनिल कुमार दास ने जिले के पश्चिमी क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम समीक्षा बैठक की । इस बैठक में भूमि विवाद सहित प्रखंड स्तर के कई समस्याओं का लेखा जोखा लिया गया साथ ही साथ आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर भी सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शांति समिति की बैठक समेत कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई मामले में पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी डॉक्टर अनिल कुमार दास ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द भूमि विवाद सहित अन्य मुद्दों को समाप्त किया जाए जिसे लेकर क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई साथ ही साथ कहा कि दो थाना अध्यक्ष सरैया कथा करजा इस मीटिंग के दौरान हिस्सा नहीं लिए हैं दोनों के अनुपस्थिति के साथ-साथ बैठक की मूल बिंदु से जिलाधिकारी और एसएसपी को अवगत कराया जाएगा बैठक के दौरान एसडीओ पश्चिमी के कार्यालय में एएसपी पूर्वी सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment