सोनपुर(ब्यूरो चीफ)दैनिक अयोध्या टाइम्स।सोनपुर पुलिस ने तीन बदमाशों को कट्टा ,गाजा ,स्मैक के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि पहाड़ी चक के आनंद कुमार के पास से कट्टा, स्मैक वही जैतिया के बच्चा राय के पास से 18 पुड़िया गाजा तथा राहर दियारा के सुधीर कुमार के पास से गाजा बरामद किया गया है। इस गैंग का सरगना नजरमीरा का नागा राय भागने में कामयाब रहा। पुलिस उक्त गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment