Monday, February 8, 2021

मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या फिर खुद को गोली मार की खुदकुशी


मुज़फ़्फ़रपु ( व.सं)दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार चौक स्थित एक होटल के कमरे में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी फिर उसने खुद ही अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली । गोली चलने की आवाज सुनकर होटल सहित आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी और स्थानीय पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक होटल में कमरा लेकर परीक्षा देने के नाम पर रुका था साथ में जिले के नगर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान मोहल्ले की रहने वाली है शादीशुदा उसकी प्रेमिका साथ में थी जिसे होटल में अपनी पत्नी बताकर युवक आया था सोमवार को दोपहर में अचानक किसी बात को लेकर अनबन हुई और दो बार गोली चलने की आवाज हुई जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी राजेश कुमार ने कहा कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक मनीष श्रीवास्तव ने होटल में कमरा लेकर रुका था उसके बाद चतुर्भुज स्थान मोहल्ले की रहने वाली प्रेमिका को जो शादीशुदा थी उसी के साथ रुका था पहले मनीष ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मार ली मौके से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया है जिसमें एक की हत्या हुई है उसके बाद दूसरे ने खुदकुशी कर ली है पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है मौके पर एफएसएल की टीम भी तमाम साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है जल्द ही पूरे मामले का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment