Friday, February 5, 2021
ईसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में खान श्रमिक कांग्रेस(बीएमएस) द्वारा विशाल प्रदर्शन
सांकतोड़िया : खान श्रमिक कॉंग्रेस एवं संथाल परगना कोयिलरी कर्मचारी संघ (बीएमएस) के द्वारा आयोजित प्रदर्शन में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के निर्णयानुसार ईसीएल मुख्यालय सकतोड़िया में महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध) को ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी प्रर्दशन कारी सकतोड़िया फुटबाल मैदान में एकत्रित हुए और उसके बाद कतार बद्ध होकर रैली के रूप में सीएमडी कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां रैली सभा में तब्दील हो गया। इस सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्व क्षेत्र श्री गणेश मिश्र जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूर हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सरकार ने बेतन भोगियों के लिए निराश करने वाला बजट प्रस्तुत किया है वहीं सरकारी प्रतिष्ठानों के निगमीकरण व विनिवेश की दिशा में आगे बढ़ गई है इसलिए बीएमएस ने बजट पर पुनर्विचार करने का सरकार से आग्रह किया है। वहीं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष श्री गोरा चन्द्र चटर्जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है उसमें कामर्शियल माइनिंग का विरोध, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 के गठन की प्रक्रिया हेतु अधिसूचना जारी करने, रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, भूमि विस्थापितों के आश्रितों को नौकरी देने आदि प्रमुख मांगों के समर्थन में ज्ञापन का पत्र सौंपा गया। 23 सूत्रीय मांगों का विस्तार से जानकारी खान श्रमिक कॉंग्रेस के महामंत्री विनोद कुमार सिंह ने सभा में रखा जिसका समर्थन संथाल परगना कोयिलरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अंगद उपाध्याय ने समर्थन किया।पश्चिम बंगाल प्रदेश बीएमएस के महामंत्री श्री उज्जवल मुखर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ पश्चिम बंगाल की तरफ से मजदूरों की आम मांगों का निष्पादन प्रबंधन एवं सरकार आवश्य रूप से सुनेगी अन्यथा बीएमएस सशक्त आन्दोलन के लिए बाध्य होगा प्रदेश बीएमएस के सचिव श्री जय नाथ चौबे ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि समापन खान श्रमिक कॉंग्रेस के अध्यक्ष गोविंदो माजी ने किया। इस सभा में प्रमुख रूप से मंच पर प्रदेश बीएमएस के सचिव कार्तिक गोराई, आसनसोल जिला बीएमएस के सचिव श्री धर्म चन्द्र मिश्र, अध्यक्ष निरेन चन्द्र दास, पुरुलिया सचिव असीम कुमार मिश्र, अध्यक्ष श्री मोहन मण्डल, भाष्कर आचार्य जी, श्रीमती लक्ष्मी घोषाल, मोनिका सरकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment