चेहराकलां(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की सफलता को लेकर सोमवार को जनसम्पर्क की गई. उल्लेखनीय है कि प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में प्रखंड की सभी 12 पंचायतों क्रमशः विशुनपुर अड़रा, चेहराकलां, अबाबकरपुर, मथना मिलिक, खाजेचांद छपरा, छौराही, अखित्यारपुर सेहान, करहटिया बुजूर्ग, रुसुलपुर फतह, शाहपुर खुर्द, मंसुरपुर हलैया, बस्ती सरसीकन का भ्रमण कर सभी कार्यकर्ताओं से शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि मानाने पर विशेष चर्चा कर आगामी कार्यो के बारे में एवं केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं कोरोना बचाव वैक्सीन के बारे मे विपक्ष द्वारा चलाये जा रहे अफवाह को खत्म करने का निर्देश दिया. जबकि डॉ. हरेकृष्ण ठाकुर ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के अनुशासन एवं मजबूती के बारे मे चर्चा की. कार्यक्रम में जिला मंत्री राहुल कुमार, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रौशन प्रताप, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद आजाद, सतीश चंद्र पाल, विजय मेहता, प्रखंड मंत्री पंकज केशरी, अभिषेक मिश्रा, अरविंद जायसवाल, अवधेश भगत, बैद्दनाथ कुशवाहा, मो. फकरुद्दीन, मंडल प्रवक्ता पवन चौरसिया, मुरारी निराला, निलाम देवी, उषा देवी, नूतन देवी, पूनम कुमारी, जमादर राय, अमित यादव, मानोज कुशवाहा, सकलदीप राय, राजेश पासवान, रामलगन महतो सहित सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख एवं अन्य लोग शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment