Monday, February 1, 2021

*नहर में बाइक धोने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत


संवाददाता सुनील कुमार दैनिक अयोध्या टाइम्स अमेठी।

पेडरा में नहर में बाइक धोने गए युवक की पानी मे डूब कर मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।खबर अमेठी जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के पेडरा से है।जहां पेडरा निवासी 25 वर्षीय युवक भूपेंद्र सिंह उर्फ छंगू उम्र 25 वर्ष पुत्र दुर्गविजय सिह अपनी बाइक लेकर दोपहर में धोने के लिए घर से निकला था।जहां पानी मे युवक की डूबने से मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची शिवरतनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी।वही मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक नशे का आदी था और नशे की हालत में ही वह नहर में लगभग 3 फुट गहराई में बह रहे पानी मे बाइक धोने गया था। नशे के हालत में बेकाबू होकर वह अपने आप को संभल सके और मुंह के बल उसी पानी मे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई।वही इस मामले में  शिवरतनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि युवक नशे का आदी है वह दोपहर में बाइक  धोने के लिए नहर पर गया था जहां पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई है।वही सूचना पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ठ हो पायेगा।

No comments:

Post a Comment