राजापाकर (वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
थाना क्षेत्र के बखरी सु्पाइन ग्राम निवासी रगुफ्ता परवीन ने मंगलवार को राजापाकर थाना में आवेदन देकर बताई है कि एसबीआई राजापाकर के अंतर्गत थाना क्षेत्र के हरपुर हरदास स्थित एसबीआई के सीएसपी शाखा में उनका बचत खाता है ।जिसमें से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर ₹9000 की निकासी कर लिया है ।उसने अपने आवेदन में बताई है कि यह फर्जीवाड़ा पश्चिम बंगाल के एक पते पर किया गया है। आवेदन में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment