Friday, February 5, 2021

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर महेवा में 7 फरवरी को

 (दैनिक अयोध्या टाइम्स)

*इटावा व्यूरो चीफ*
(नेहा कुमारी गुप्ता)



महेवा,इटावा। भारत विकास परिषद महेवा के सौजन्य से महेवा कस्बा  स्थित रघुनाथ वाटिका में 7 फरवरी को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से लगने वाले इस निशुल्क नेत्र शिविर के मुख्य अतिथि डा. यतीन्द्र राजपूत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा एवं डा. नीलिमा राजपूत होंगे। शंकर धर्मार्थ चिकित्सालय के निदेशक राजेन्द्र कुमार दीक्षित ने बताया कि प्रातः 10 से 2 बजे के बीच लगने वाले इस शिविर में हमारे अस्पताल के नेत्र सर्जन डा. आरकेएस भदौरिया अपनी टीम केसाथ मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करेंगे। उन्होंने तथा परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी व सचिव निर्मल चन्द्र गुप्त ने जनता से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment