संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ स्नेह शुक्ला
बाबागंज बहराइच ग्राम रोजगार सेवक संघ विकासखंड नवाबगंज की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम रोजगार सेवकों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों को मस्टररोल ना देना और बिना हस्ताक्षर के भुगतान करने को लेकर रोजगार सेवक आक्रोशित रहे और सभी ने यह निर्णय लिया कि 4 फरवरी से ब्लॉक में आंदोलन शुरू किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज राकेश शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ग्राम रोजगार सेवकों का लगातार शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश व्याप्त है ब्लॉक से मस्टरोल ग्राम रोजगार सेवकों को नहीं दिया जा रहा है और बिना हस्ताक्षर कराए ही मनरेगा का भुगतान मनमानी तरीके से किया जा रहा है इसको लेकर निर्णय लिया गया कि 4 फरवरी से ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा ब्लॉक महामंत्री संतोष कुमार ने कहा कि रोजगार सेवक अपने हक एवं अधिकारों को लेकर अब आंदोलन के लिए आगे आ चुके हैं इसमें किसी भी प्रकार की किसी की तानाशाही चलने नहीं दी जाएगी बैठक को उपाध्यक्ष पंकज आर्य महिला अध्यक्ष मंजू देवी जिला कार्यसमिति के सदस्य रामनिवास यादव ने भी संबोधित किया बैठक में अरुण राव, कमलेश जयसवाल, संतोष कुमार, राम धीरज, हफीज खान, शिव कुमार वर्मा,अनीता देवी, दिनेश पांडे, राजकुमार सिंह, आशीष पांडे सहित ब्लॉक के तमाम रोजगार सेवक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment