पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है- थानाध्यक्ष अकिल अहमद
सारण(ब्युरो चीफ) दैनिक अयोध्या टाइम्स सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद जी के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के मौके पर सोनपुर के डाकबंग्ला मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट खेल का आयोजन मंगलवार को किया गया। खेल की शुरुआत सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने टॉस करा के खेल का शुरूआत किये। इस क्रिकेट खेल के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया जा रहा है की पुलिस प्रशासन हमेशा पब्लिक के साथ है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी हो बाढ या कोई और आपदा हो. पुलिस हमेशा पब्लिक की सेवा करने के लिए तैयार रहती है। पुलिस और पब्लिक के आपसी सामंजस्य से ही एक सुंदर सामाज का निर्माण किया जा सकता है। इस आयोजन में सोनपुर प्रशासन और सोनपुर एलेवन स्टार के बीच क्रिकेट मैच सोनपुर के डाक बंगला मैदान में खेला गया । जिसमें प्रशासन के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया । वहीं प्रशासन पहले बैटिंग करते हुए 10 ओभर में 83/5 विकेट खोकर 83 रन बनाए । इस खेल में सोनपुर प्रशासन की ओर से सोनपुर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने 14 बॉल में 21 रन बनाए जब कि शेखर कुमार 14 बॉल में 18 रन संजय कुमार 11 बॉल में 13 रन बनाए वहीं सोनपुर 11 स्टार की टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 10 ओवर में 120/ 4 विकेट खोकर अपना परचम लहराया वहीं प्रशासन की टीम 37 रन से पराजित हुआ । इस अवसर पर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने जीते व हारे हुए टीम को कप प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच एक मित्रता के साथ रह कर सामाजिक बुराइयों, जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ समाज में हो रहे अपराध पर काबू पाने के लिए प्रशासन और पब्लिक के बीच सीधा संवाद हो ,तभी समाज में भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। प्रशासन सदैव समाज के मित्र होते हैं । इस मौके पर उपस्थित रहे शिक्षक राजेश सुभंगी ,समाजसेवी अजय बाबा, सौरभ सोलंकी ,सोनू कुमार ,कुंदन कुमार ,छोटू कुमार ,अनूप कुमार, संजय कुमार, रोहित कुमार, मदन भगत के साथ अनेक प्रशाशन व आम जनता उपस्थित होकर हो रहे क्रिकेट खेल का आनन्द लिया ।
No comments:
Post a Comment