सहदेई बुजुर्ग(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार को की गई।इस चरण में कोरोना का पहला टीका लेने वाले लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। प्रथम दिन 32 लोगों को टीका की दूसरी डोज दिया गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीका की दूसरी डोज लगाने की शुरुआत सोमवार को की गई।प्रथम दिन कुल 32 लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।इसके पूर्व 483 लक्ष्य के विरुद्ध 418 लोगों को कोविड-19 टीका की पहली डोज दी जा चुकी है।सभी 32 लोगों को एएनएम सुशीला कुमारी और रश्मि कुमारी ने टीका लगाया।जबकि डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार,राकेश कुमार,दिलीप कुमार,आदित्य कुमार,लेखपाल रितेश कुमार के साथ आंगनबाड़ी एवं आशा फैसिलिटेटर ने लाभार्थी की जांच आदि में सहयोग दिया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में कोविड-19 के टीकाकरण का अभियान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार केसरी के निर्देशन एवं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे के देखरेख में चल रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग में डॉ अनिता चौधरी एवं डॉ जीएन पांडेय ने कोविड-19 का टीका लगने के बाद पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर लगातार नजर रखते हुय टिका लगने वाले का ध्यान रखा जाता है।
No comments:
Post a Comment