नितुरिया : नितुरिया पंचायत समिति के सालतोड़ ग्राम पंचायत में गुरु वार को 3 ड्रेन के साथ हिजुली ग्राम में 2 पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सह ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने नारियल फोड़ कर आधारशिला रखी। मौके पर शांतिभूषण के अलावा पंचायत प्रधान सुमित सागर यादव, गिरिश्केश भगत, राधेश्याम शाव, सरस्वती रजक सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान शांति भूषण यादव ने कहा कि राज्य सरकार के फोर्टीन फिनांस योजना के तहत 10 लाख 50 हजार की लागत से 3 ड्रेन की कार्य परबेलिया के करीब तेजनारायण कथूरिया हाउस से परबेलिया मोड़ में बनाया जाएगा। वहीं 7 लाख रुपए की लागत से 2 पिसिस सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय लोगो की काफी दिनों से ड्रेन और रोड की मांग थी। यहां रोड के बनने से स्थानीय लोगो को सुविधा होगा।
No comments:
Post a Comment