Tuesday, February 9, 2021

राज्य भर में रविवार को कोरोना के 244 नए केस


रविवार को राज्य में 244 नए केस सामने आए और 355 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिवाली के बाद राज्य में बढ़ा कोरोना का कहर लगातार घट रहा है। आज अहमदाबाद, अरवल्ली, बनासकांठा, भरुच, भावनगर, बोटाद, छोटा उदेपुर, दाहोद, डांग, देवभूमि द्वारका, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर, तापी और वलसाड समेत 18 जिले और एक महानगर नगर पालिका भावनगर में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आए।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वडोदरा कॉर्पोरेशन में 64, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, राजकोट कॉर्पोरेशन में 35, सूरत कॉर्पोरेशन में 30, वडोदरा में 11, मेहसाणा और राजकोट में 7-7, कच्छ में 5, आणंद, गांधीनगर, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और जामनगर कॉर्पोरेशन में 4-4, साबरकांठा में 3, गिर सोमनाथ, जामनगर, खेडा और सूरत में 2-2, अमरेली, जूनागढ़, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, महीसागर और मोरबी में 1-1 समेत राज्यभर में कोरोना के 244 नए केस दर्ज हुए।जबकि 355 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ राज्य में अब तक 256670 लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौट गए। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने का दर 97.43 प्रतिशत हो गया।

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में आज एक मरीज की मौत के साथ राज्य में अब तक इस रोग से 4395 मरीजों की जान चली गई। राज्य में सक्रिय 2379 मरीजों में 2355 स्टेबल हैं और 24 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। आज राज्य के 555 केन्द्रों पर 13625 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी के साथ राज्य में 555179 लोगों का वैक्सीनेशन पूर्ण हो गया है और अब तक किसी पर टीके का कोई दुष्प्रभाव की खबर नहीं है।

No comments:

Post a Comment