राजापाकर( वैशाली )संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स।
प्रखंड की राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बनघारा टोला स्थित चोवा चौक पर प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मंगलवार को 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ हो गया। यज्ञ को लेकर महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई। हरे कृष्ण हरे राम गौरी शंकर सीता राम की धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चला है। यज्ञ के व्यवस्थापकों में रामजी सिंह उमेश सिंह अजीत कुमार मुकेश कुमार होरिल सिंह बिंदेश्वर सिंह बाबाजी किशोरी सिंह जामुन सिंह आदि ने बताया कि यह अष्टयाम यज्ञ पिछले 43 वर्षों से हर साल नियत समय पर स्थानीय लोगों के सहयोग से संपन्न होता आया है। यज्ञ का समापन कल बुधवार शाम होंगे। वहीं रात्रि वेला में विवाह कीर्तन का आयोजन किया जाएगा । आज सुबह से ही महिला पुरुष यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना व परिक्रमा करती देखी गई। यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । देर शाम में कीर्तन मंडली द्वारा राम सीता हनुमान सहित विभिन्न देवी-देवताओं का भेष धारण कर आरती हेतु फेरे लगाए जाने का कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment