Monday, February 15, 2021
गुरु गोपीराम राम केंसर अस्पताल में 16 फरवरी से ओपीडी विभाग का उद्घाटन किया जाएगा : संतोष भाईजी
आसनसोल : सीतारामपुर के विश्वकर्मा नगर में बनी गुरु गोपीराम राम केंसर अस्पताल प्रांगन में 16 फरवरी से ओपीडी का उद्घाटन किया जाएगा। चेन्नई एवं दक्षिण भारत के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक ओपीडी विभाग में जांच करेंगे। गोपीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैल्थ एनेक्स के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (भाई जी) , कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र अग्रवाल, सदस्य मुकेश अग्रवाल ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ पुनीत सुरेका, सीओओ डॉ मंजुनाथ के, नैचुरोपेथी एवं योगा प्रबंधक डॉ स्वाति टी, महाप्रबंधक अमित सिंह, विष्णु खोवाला आदि उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (भाई जी) ने कहा कि परम पूज्य गोपीराम जी कि कृपा से 2014 से अस्पताल का जो सपना देखा गया था वह अब 2021 में साकार होने को है। मंगलवार यानी कि 16 फरवरी को अस्पताल में ओपीडी विभाग का उद्घाटन होगा। जिसमे दक्षिण भारत चेन्नई, वेल्लोर के कई विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों कि जाँच करेंगे। ऑर्थो, कार्डियाक, यूरोलॉजिस्ट, हेमाटोलॉजिस्ट , न्यूरो सर्जन, स्पाइन सर्जन, मधुमेह , गायनो, डेंटल के विशेषज्ञ चिकित्स्कों की टीम रहेगी। कोषाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल , दुर्गापुर, बांकुरा, पुरुलिया, वीरभूम व् विभिन्न जिलों से हजारों लोग अपनी जटिल बिमारियों कि चिकित्सा के लिये दक्षिण भारत के अस्पतालों चेन्नई, वेल्लोर जाते हैं। वहां भाषाई समस्या, आर्थिक, खान पान और रहने पर काफी खर्च आता है। मरीज के साथ जाने वाला व्यक्ति अपना जरुरी काम छोड़ कर कई दिनों तक रहने को बाध्य होते हैं। लेकिन अब वही दक्षिण भारत के विशेषज्ञ चिकित्स्क अब गुरु गोपीराम अस्पताल में चिकित्स्कीय सेवा देंगे। फ़िलहाल यहां ओपीडी , फार्मेसी, पैथोलॉजी आरंभ किया जायेगा। कुछ माह बाद यहां सभी सेवाएं आरंभ की जायेगी।
No comments:
Post a Comment