दैनिक अयोध्या टाइम्स
चीफ ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार पोरवाल अहमदाबाद
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेगी। रेलवे ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है।
रेलवे ने ऐलान किया कि लखनऊ व नई दिल्ली और अहमदाबाद व मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अपने दोनों रूट्स पर 14 फरवरी से फिर से चलने जा रही है। यात्रियों को ट्रेन का टिकट लेने में दिक्कत ना हो इसके लिए भी रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है।
आईआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी।ट्रेन 14 फरवरी से चलेगी। अब लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की ट्रेन की ज्यादातर सीटें इस तारीख को बुक हो चुकी हैं। इसी तरह मुंबई से अहमदाबाद और अहमदाबाद से मुंबई तेजस एक्सप्रेस की भी अधिकतर सीटें बुक हो चुकी हैं। दोनों ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी ने दो फरवरी से ही बुकिंग शुरू कर दी थी। रेलवे धीरे धीरे तमाम ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है।
No comments:
Post a Comment