पातेपुर(वैशाली)दैनिक अयोध्या टाइम्स।
पातेपुर थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील एवम विवादित स्थान टेकनारी में कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन कराया गया.विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पातेपुर थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार के नेतृत्व में करीब दो दर्जन की संख्या में पुलिस प्रशासन के अलावे पातेपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद,अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह,नसीम खान,जुलेश्वर गोप,आदि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.बताते चले कि मूर्ति को अल्पसंख्यक टोला से लेकर जाने को लेकर पूर्व में काफी तनाव बढ़ गया था जिसमे एसपी एवम डीएम को आकर शांति व्यवस्था बनाना पड़ा था.इस बार भी उसी रास्ते से प्रतिमा ले जाने का परमिशन लिया और चार किलोमीटर भ्रमण कराते हुए निर्धारित साढ़े छह बजे अजान के बाद ले जाने का परमिशन दिया गया.प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर दोपहर से ही उक्त स्थल पर तैनात थे.वही दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें पहलाद सिंह,भाजपा नेता उत्तम कुमार,पूर्व मुखिया मो मोसिन,पूर्व मुखिया पति,मो जियाउल हक,राजद नेता मो आशिफ इकबाल अनूठे आदि शामिल थे.
No comments:
Post a Comment