Monday, January 18, 2021

बहराइच नगर विधायक अनुपमा जायसवाल के कर कमलों द्वारा the Examers कोचिंग संस्थान का भव्य शुभारंभ

संवाददाता तिलक राम मिश्रा


बहराइच।नगर के बंजारी मोड़ क्षेत्र में स्थित विजया बैंक के बगल में  आज  the examers कोचिंग संस्थान का भव्य शुभारंभ , अनुपमा जायसवाल सदर विधायक बहराइच द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवम महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ यस0पी0 सिंह जी उपस्थित रहे । श्रीमती जायसवाल एवम श्री सिंह ने अपने उद्दबोधन में the examers के संस्थापक /संचालक श्री आशीष जायसवाल को बधाई दी एवम संस्थान की अपार सफलता हेतु अनंत शुभकामनाएं दी । 
The Examers  में देश एवम प्रदेश के सभी प्रतिष्टित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अनुभवी व योग्य शिक्षकों द्वारा ऑफलाइन एवम ऑनलाइन शिक्षण की प्रोजेक्टर एवम डिजिटल क्लासेज के माध्यम से व्यवस्था है । संस्था में अभ्यर्थियों के स्वाध्याय हेतु लाइब्रेरी /स्टडी हॉल की भी व्यवस्था है । 
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में जगत राम , दीपांकर दीक्षित , सत्य प्रकाश, हर्षित अवस्थी, करुणा शंकर, शाहनवाज़ आलम , एवम संजीवनी कॉलेज के अरुण कनौजिया, पंकज सिंह , चंद्रिका एवम अन्य लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment