संवाददाता तिलक राम मिश्रा
बहराइच।नगर के बंजारी मोड़ क्षेत्र में स्थित विजया बैंक के बगल में आज the examers कोचिंग संस्थान का भव्य शुभारंभ , अनुपमा जायसवाल सदर विधायक बहराइच द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवम महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ यस0पी0 सिंह जी उपस्थित रहे । श्रीमती जायसवाल एवम श्री सिंह ने अपने उद्दबोधन में the examers के संस्थापक /संचालक श्री आशीष जायसवाल को बधाई दी एवम संस्थान की अपार सफलता हेतु अनंत शुभकामनाएं दी ।
The Examers में देश एवम प्रदेश के सभी प्रतिष्टित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अनुभवी व योग्य शिक्षकों द्वारा ऑफलाइन एवम ऑनलाइन शिक्षण की प्रोजेक्टर एवम डिजिटल क्लासेज के माध्यम से व्यवस्था है । संस्था में अभ्यर्थियों के स्वाध्याय हेतु लाइब्रेरी /स्टडी हॉल की भी व्यवस्था है ।
इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में जगत राम , दीपांकर दीक्षित , सत्य प्रकाश, हर्षित अवस्थी, करुणा शंकर, शाहनवाज़ आलम , एवम संजीवनी कॉलेज के अरुण कनौजिया, पंकज सिंह , चंद्रिका एवम अन्य लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment