Monday, January 18, 2021

हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर डीएम को दिया शिकायत पत्र

हमीरपुर-  विकासखंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत चंद्रपुरवा  बुजुर्ग निवासी रामू उर्फ रामलाल ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी मेसर्स हंस मेटल फैक्ट्री ने अभी तक वादी के पक्ष में 954628 की धनराशि अदा नहीं की,  बल्कि उपश्रमायुक्त चित्रकूट धाम मंडल ने भी फैक्ट्री को  वसूली पत्र भेजा था परंतु अभी तक धनराशि जमा नहीं कराई गई। शिकायतकर्ता वादी विकलांग व बेरोजगार है उसने जिलाधिकारी से मांग की है कि 15 दिन के अंदर प्रार्थी का भुगतान कराया जाए. अन्यथा आमरण अनशन करेगा।


No comments:

Post a Comment