Saturday, January 16, 2021

विधायक कटरा बाजार के प्रयास से आर्यनगर, कौड़िया बाजार तथा कटरा बाजार चाौराहे पर रोडवेज बसों का होगा ठहराव, डीएम ने दी जानकारी

विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह के प्रयासों से रूट डायवर्जन के कारण आर्य नगर, कौड़िया बाजार व कटरा बाजार से होते हुए गोण्डा-अयोध्या-प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बसों का ठहराव अब आर्यनगर, कौड़िया बाजार तथा कटरा बाजार चाौराहे पर होगा। 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि मा0 विधायक के प्रयास से क्षेत्रवासियों को यह सौगात मिली है। विधायक कटरा तथा डीएम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जनसामन्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा की शुरूआत की गई है, इसलिए सुगम यात्रा के लिए अवसर का लाभ उठाएं। 
ज्ञातव्य है कि गोण्डा-बहराइच मिश्रौलिया क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य प्रारम्भ होने के कारण रूट डायवर्जन किया गया है, जिसके चलते रोडवेज बसों का आवागमन आर्यनगर-कौड़िया बाजार-कटरा बाजार से होते हुए  जनप द मुख्यालय व अन्य मार्गों को हो रहा है।

No comments:

Post a Comment