दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता राम कुमार यादव हर्रैया बस्ती, विकास खण्ड हरैया के ग्राम पंचायत मुइली में एसपी कोचिंग सेंटर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसपी कोचिंग सेंटर के संचालक श्री शत्रुघ्न प्रसाद निषाद (एडवोकेट बार एसोशियशन हर्रैया) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवम् राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए संघर्ष, त्याग, बलिदान देने वाले तमाम वीर सपूतों को नमन किया एवम् देश की एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारा को बनाये रखने के संकल्प को दुहराया तथा छोटे- छोटे नाटक, नृत्य , राष्ट्रीय गीत आदि कलाओं को भी प्रस्तुत किया।इस दौरान रविन्द्र पाण्डेय भाजपा परसा मंडल अध्यक्ष,बूध प्रमुख बिशाल निषाद,बूथ अध्यक्ष राजेश निषाद,बहरैची निषाद, सुमिरन दास निषाद, दयाराम निषाद, रामकृपाल निषाद, राम नयन कनौजिया, राजकुमार वर्मा रोजगार सेवक , कमलेश गौतम , राम किशुन गौतम,विफई निषाद, सरस्वती आजिविका स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी निषाद, प्रमिला निषाद , नागेन्द्र निषाद ग्राम प्रधान पटना , संतोष प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
Tuesday, January 26, 2021
एसपी कोचिंग सेंटर मुइली में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता राम कुमार यादव हर्रैया बस्ती, विकास खण्ड हरैया के ग्राम पंचायत मुइली में एसपी कोचिंग सेंटर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एसपी कोचिंग सेंटर के संचालक श्री शत्रुघ्न प्रसाद निषाद (एडवोकेट बार एसोशियशन हर्रैया) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवम् राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। उन्होंने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए संघर्ष, त्याग, बलिदान देने वाले तमाम वीर सपूतों को नमन किया एवम् देश की एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारा को बनाये रखने के संकल्प को दुहराया तथा छोटे- छोटे नाटक, नृत्य , राष्ट्रीय गीत आदि कलाओं को भी प्रस्तुत किया।इस दौरान रविन्द्र पाण्डेय भाजपा परसा मंडल अध्यक्ष,बूध प्रमुख बिशाल निषाद,बूथ अध्यक्ष राजेश निषाद,बहरैची निषाद, सुमिरन दास निषाद, दयाराम निषाद, रामकृपाल निषाद, राम नयन कनौजिया, राजकुमार वर्मा रोजगार सेवक , कमलेश गौतम , राम किशुन गौतम,विफई निषाद, सरस्वती आजिविका स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी निषाद, प्रमिला निषाद , नागेन्द्र निषाद ग्राम प्रधान पटना , संतोष प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment