दैनिक अयोध्या टाइम्स
ब्यूरो
रामपुर- रामपुर पहुंच चुकी कोरोना वैक्सीन शुक्रवार को जिला अस्पताल समेत तीन केंद्रों पर पहुंचेगी,जहां से शनिवार को वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा। प्रत्येक सेंटर पर सौ-सौ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया है।कोरोना पर वार करने के लिए वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। वैक्सीन 16 जनवरी से देश भर में लगाने का काम शुरू हो रहा है। इसको देखते हुए दो चरणों का ड्राय रन हो गया है। वैक्सीनेशन 16 जनवरी से प्रस्तावित है। बरेली से पुलिस की सुरक्षा के बीच वैक्सीन को गुरुवार की शाम चार बजे रामपुर लाया गया। यहां पर किला स्थित कोल्ड चेन स्टोर में इसे सुरक्षित रखा गया है। एसीएमओ डा.मनोज शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की शाम को वैक्सीन पहुंच गई है। रामपुर को फिलहाल 8410 डोज की खेप मिल गई है। अब वैक्सीनेशन के लिए डोज को जिला अस्पताल, सीएचसी बिलासपुर और पीएचसी चमरौवा में भेजा जाएगा। वैक्सीनेशन का काम शनिवार को होगा।
No comments:
Post a Comment