लालगंज, प्रतापगढ़। कोरोना वैक्सीन के प्रबंधन को लेकर सोमवार को सीएचसी सभागार मे मंथन किया गया। बैठक मे कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने के लिए कैमरे लगवा दिये गये है। इसके अलावा प्रथम चरण मे स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए चिन्हित किये जाने की कार्ययोजना पर मंत्रणा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मुनौवर खान ने अभियान को लेकर सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये। ईओ सुभाषचंद्र सिंह ने अभियान मे स्वच्छता के प्रबंधन के बाबत जानकारियां दी। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुपम मिश्रा ने आंगनबाडी कार्यकत्रियो की अभियान मे भूमिका की कार्ययोजना प्रस्तुत की। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने वैक्सीन की सदुपयोगिता को लेकर लोगों को जागृत किये जाने पर जोर दिया। संचालन स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरती द्विवेदी ने किया। प्रारम्भ मे एसपी चौबे ने अभियान को लेकर प्रशिक्षण के बाबत बिंदुओ पर प्रकाश डाला। बीपीएम बृजेश पाण्डेय, बीसीपीएम अहमदउल्ला आदि रहे।
No comments:
Post a Comment