Friday, January 8, 2021

पूर्व प्रत्याशी डॉ० नीरज त्रिपाठी ने प्रोफेसर डॉ० विजयश्री तिवारी 'सोना' को केक खिलाकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ

समारोह में पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' की उपस्थिति पर युवा काँग्रेस साथियों ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन


प्रयागराज l पूर्व प्रत्याशी - 248 सदर विधानसभा प्रतापगढ़ एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष - युवा काँग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश एडवोकेट डॉ० नीरज त्रिपाठी ने काँग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की कनिष्ठ सुपुत्री तथा नेता - काँग्रेस विधानमंडल दल उत्तर प्रदेश एवं विधायक - रामपुर खास प्रतापगढ़ की कनिष्ठ बहन व प्रयागराज ट्रिपलआइटी की प्रोफेसर डॉ० विजयश्री तिवारी 'सोना' के "जन्मदिन" पर दिन बृहस्पतिवार को 2 - एल्गिन रोड प्रयागराज स्थित आवास पर उपस्थित हुए । पूर्व प्रत्याशी डॉ० नीरज त्रिपाठी ने प्रयागराज ट्रिपलआइटी की प्रोफेसर डॉ० विजयश्री तिवारी 'सोना' को बुकें भेंट की और केक खिलाकर "जन्मदिन" की बधाई एवं शुभकामनाएँ सौंपी । वहीं पूर्व प्रत्याशी डॉ० नीरज त्रिपाठी के साथ "जन्मदिन" समारोह में काँग्रेस सेवादल प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ल एवं युवा काँग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे और प्रोफेसर डॉ० विजयश्री तिवारी 'सोना' को ''जन्मदिन'' की बधाइयाँ देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया । जन्मदिन समारोह में प्रोफेसर डॉ० विजयश्री तिवारी 'सोना' के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा बड़ी बहन एवं विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा 'मोना' भी मौजूद रही और सभी साथियों ने उनके पिता एवं बड़ी बहन के साथ धूम - धाम से जन्मदिन मनाते हुए बधाइयाँ दी । इसके अलावा इस समारोह में नगर पंचायत लालगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक रामपुर खास आराधना मिश्रा 'मोना' के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल भी मौजूद रहे और प्रोफेसर डॉ० विजयश्री तिवारी 'सोना' को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी । इस दौरान नूर आलम , जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण द्विवेदी , सदर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सिंह , देवमणि पांडेय आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment