अमित पाठक/ सूर्य प्रकाश मिश्र
बिशेश्वरगंज।।प्रदेश सरकार द्वारा संकल्पित कृषि आधारित अन्य गतिविधियों एवं उद्योग को विकसित कर किसान कल्याण तथा किसानों की आय दोगुनी करने हेतु किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत बुधवार को किसान मेला,गोष्ठी एवं प्रदर्शनी विकासखंड विशेश्वरगंज के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन / शुभारंभ पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात मेले में विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन किया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष धनुही राज कुमार शुक्ल ने किया । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को मेले के माध्यम से दी जा रही है उन्होंने कृषि बिल के बारे में भी किसानों को जानकारी दी। अपने संबोधन में श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत है, प्रदेश में कृषि विविधीकरण को अपनाकर किसान अपनी आय दुगनी कर सकते हैं उन्होंने कहा गौआधारित प्राकृतिक खेती एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है उन्होंने कहा कि पशुओं से जहां एक और दूध के माध्यम से अतिरिक्त आय होती है वहीं दूसरी ओर गोबर से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलता है उन्होंने कहा कि पशुपालन के साथ-साथ किसानों को सब्जी फल फूल मधुमक्खी मछली पालन के क्षेत्र में काम करना चाहिए ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके उन्होंने किसानों को एक गाय अनिवार्य रूप से पालने के लिए प्रेरित किया एवं जैव विविधता के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम को विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्रा, भाजयुमो उपाध्यक्ष आनंद पांडेय, वरिष्ट नेता कृष्ण मोहन शुक्ल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में बीडीओ अमित मिश्रा, जिला पशु अधिकारी बलवंत सिंह, उप संभागीय कृषि प्रचार अधिकारी जय कुमार सरोज, बहराइच वैज्ञानिक डॉ०रोहित पांडेय, एडीओ एजी गुलाब सिंह, बीज गोदाम प्रभारी इंद्रसेन तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष बिशेश्वरगंज संजीव तिवारी, भाकियू ब्लाक अध्यक्ष संतोष मिश्रा निखिलेश पाठक
धनलाल पांडेय, मनोज शुक्ला, प्रदीप शुक्ला आदि सैकड़ों किसान व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment