पिनाहट | थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामपुर चंदसैनी में बने सामुदायिक शौचालय की चमक देखते ही बन रही थी | लेकिन जब शौचालय के अंदर घुस कर देखा तो पता चला कि अंदर बनी शौचालय की सीट उखड़ी पड़ी है | गांव में एक कहावत आज सच होती हुई नजर आई *ऊंची दुकान और फीके पकवान* एक कहावत याद आ गई यही हाल था रामपुर चंद्र सैनी में बने सामुदायिक शौचालय का सामुदायिक शौचालय की रंगाई पुताई तो करा दी पर शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे खुले छोड़ दिए गए | इन गड्ढों का शौचालय से अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है | खुले में बने गड्ढे एक बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं |
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव श्रवण सिंह भदोरिया ने बताया की गांव में एक शौचालय तो बनवाया गया है लेकिन उसके अंदर की सीट उखड़ी पड़ी हुई है शौचालय के पास गांव के छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं अगर गड्डे इसी तरह खुले रहे तो एक ना एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है इसकी शिकायत डीएम से की गई है वहीं निमार्ण कार्य शुरू होने से पहले ही पाठ टूट जाने पर निर्माण में घपले का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर और कार्रवाई कराने की मांग की है
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की योजनाओं को घपलेबाज लगा रहे पतीला
सामुदायिक शौचालय को बाहर से रंगाई पुताई करके चमका दिया गया है जबकि हकीकत यह है कि अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है शौचालय की सीट टूटी नजर आ रही है
No comments:
Post a Comment