भगवानपुर(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख बैद्यनाथ चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशिला सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर अमरजीत कुमार, जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नीरज कुमार संटु एवं पूर्व प्रमुख रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. हालांकि कार्यक्रम का समय सुबह ग्यारह बजे का रखा गया था. लेकिन विधायक श्री सिंह के करीब दो घंटे लेट से आने के कारण लोगों को दोपहर करीब एक बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम का इंतजार करना पड़ा. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सर्वप्रथम वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धर्मशिला सिन्हा को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाकर किया गया. जिसके बाद केंद्र के डॉक्टर से लेकर कर्मियों तक को टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए केंद्र में तीन कमरों को सुसज्जित तरीके से सजा धजा कर रखा गया था. पहला कमरा को वेटिंग हॉल के रूप में बनाया गया है. जबकि दूसरे कमरे को वैक्सीनेशन रूम बनाया गया है. वहीं तीसरे कमरे को टीका लगने के बाद अवलोकन कक्ष बनाया गया है यहां टीका लगने के बाद आधे घंटे तक उनका अवलोकन किया जाएगा. केंद्र के बीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम में केंद्र के डॉ रूपेश कुमार, डॉ धीरज कुमार, भूषण कुमार सहित केंद्र के अन्य कर्मी वैक्सीनेशन कार्य के सहयोग में लगे हुए थे.(फोटो, कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि एवं कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाते केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशिला सिन्हा
No comments:
Post a Comment