गोरौल(वैशाली)संवाद सूत्र, दैनिक अयोध्या टाइम्स. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आर पी सी जे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट पर मतदाता दिवस मनाया गया . कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण के द्वारा किया गया जबकि संचालन स्काउट लीडर उमेश प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शरण ने कहा कि मतदान के द्वारा हमें अपने विवेक से अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलता है जो एक लोकतांत्रित देश को मजबूती प्रदान करता है. मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग से ही अपने इच्छानुसार प्रत्याशी का चयन करते हैं. इससे पूर्व मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संतोष कुमार, धर्मवीर कुमार सिन्हा,अमरजीत कुमार, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजू कुमार, रामबाबू राम, देवाशीष कुमार सहित अन्य शामिल थे.
No comments:
Post a Comment