सूर्य प्रकाश मिश्र
जनपद बहराइच के थाना बिशेश्वरगंज अंतर्गत एक गांव निवासी ने अपने ही गांव के एक ब्यक्ति पर जाति सूचक गाली देने का मामला थाने पर दर्ज कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चंद्रावा निवासी अंकित पासवान पुत्र राजकुमार पासवान ने स्थानीय थाना विशेश्वरगंज में दिए गए तहरीर में लिखा है कि मैं अपने खेत में गया था खेत देखने खेत में छुट्टा जानवर थे प्रार्थी ने जानवर को हांक कर रोड की तरफ कर दिया इसी बात को लेकर विपक्षी रामगोपाल पुत्र धर्मदत्त ग्राम बेलवरिया अपने भट्ठे से निकलकर प्रार्थी को भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां देते हुए लात घूंसों से मारा पीटा।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में मिली तहरीर के अनुसार स्थानीय थाना पर अपराध संख्या 12 / 2021 परर धारा 323 504 आईपीसी व अनुसूचित जाति अधिनियम 3(1)(घ)के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कर्यवाई की जा रही है
No comments:
Post a Comment